
पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर परिसर में गोलियां चलाई गई हैं। गोली अकाली दल चीफ सुखबीर सिंह बादल पर निशाना लगाकर चलाई गई। बादल श्री अकाल तख्त साहिब की ओर से घोषित धार्मिक दंड के तहत 2 दिसंबर से दो दिनों की ‘सेवा’ कर रहे थे। फायरिंग में सुखबीर सिंह बादल बाल-बाल बच गए हैं।
अचानक गोलियां चलने से संगत में अफरा तफरी मच गई। वहीं सुरक्षाकर्मियों में भी हड़कंप मचा हुआ है। सूत्रों के अनुसार, हमलावर डेरा बाबा नानक का रहने वाला है और वह दल खालसा के साथ जुड़ा हुआ है। पुलिस ओर सुरक्षा कर्मियों ने मिलकर उसे मौके पर ही दबोच लिया। वहीं सुखबीर बादल को कड़ी सुरक्षा में लिया गया है।