IND vs AUS 2nd Test Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच शुक्रवर (6 दिसंबर) से एडिलेड में खेला जाएगा. पिंक बॉल से खेले जाने वाले डे नाइट टेस्ट में भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड अच्छा नहीं है. हालांकि सीरीज का पहला टेस्ट जीतने के बाद भारतीय टीम आत्मविश्वास से लबरेज है. एडिलेड की पिच कैसी है और इस पिच पर टॉस जीतकर पहले क्या करना चाहिए. यह जान लेना जरूरी है. एडिलेड टेस्ट का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ सकता है.
6mm घास, डे नाइट टेस्ट में बल्लेबाज होंगे हावी या गेंदबाजों की होगी चांदी
![6mm घास, डे नाइट टेस्ट में बल्लेबाज होंगे हावी या गेंदबाजों की होगी चांदी 1 ind vs aus 7 2024 12 6f9356f69d79b54092accc3c63fbc196 3x2 OaXeoR](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/12/ind-vs-aus-7-2024-12-6f9356f69d79b54092accc3c63fbc196-3x2-OaXeoR.jpeg)