‘मेरे पास सबूत हैं पूरे देश के सामने पोल खोलूंगा, तुम कैसे चुनाव जीते….’,केजरीवाल का NDA को चैलेंज

arvind kejriwal on bjp 1733325624188 16 9 86rqtB

Arvind Kejriwal On BJP: आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) पर निशाना साध रहे हैं। विधानसभा सत्र के दौरान उन्होंने बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने बीजेपी पर महाराष्ट्र और हरियाणा में धोखे के चुनाव जीतने का आरोप लगाया।

अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि दिल्ली में BJP मतदाता सूची से मतदाताओं के नाम हटा रही है। AAP नेता ने कहा कि ‘मैं BJP की पूरी साजिश का पर्दाफाश करूंगा, क्योंकि मेरे पास सबूत हैं कि वे सूची से मतदाताओं के नाम हटा रहे हैं। मैं इनका बहुत बड़ा पर्दाफाश करने जा रहा हूं, दो दिन रुक जाओ। इन लोगों ने बड़े स्तर पर दिल्ली के अंदर वोट काटने का षड्यंत्र शुरू कर दिया है।’

‘देश के सामने पोल खोलूंगा’

अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आने के बाद लगातार बीजेपी पर हमलावर हैं। केजरीवाल ने हाल ही में महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत पर भी सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि ‘मेरे पास सबूत और गवाह आ गए हैं, तुम्हारी पूरे देश के सामने पोल खोलूंगा। पूरे देश को बताऊंगा कि कैसे तुम महाराष्ट्र और हरियाणा में चुनाव जीते, तुम ईमानदारी से चुनाव नहीं जीतते हो।’

नशे के कारोबार को बढ़ावा देने का आरोप

अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा सत्र के दौरान बीजेपी पर आरोप लगाया कि पार्टी नेतृत्व गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह के जरिये राष्ट्रीय राजधानी में मादक पदार्थों की आमद को बढ़ावा दे रहा है। दिल्ली में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने का आरोप लगाते हुए केजरीवाल ने शहर के निवासियों को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर अधिकारियों से सवाल पूछना जारी रखने का संकल्प जताया। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा ‘मैं राष्ट्रीय राजधानी में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल पूछता रहूंगा।’

उन्होंने कहा कि दिल्ली में नशीले पदार्थों से जुड़े आतंक की भयावहता को उजागर करने के लिए लोग मुझे अलग-अलग इलाकों में बुला रहे हैं। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह से आने वाले मादक पदार्थों को दिल्ली, पंजाब और हरियाणा जैसे राज्यों में पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने दिल्ली में कथित तौर पर मादक पदार्थों की बढ़ती उपलब्धता पर भी सवाल उठाया। केजरीवाल ने कहा ‘मैं जहां भी जाता हूं, लोग मुझे बताते हैं कि उनके पड़ोस में खुलेआम मादक पदार्थ बेचे जा रहे हैं। 

ये भी पढ़ें: Afghanistan: तालिबान का महिलाओं की आजादी पर Shutdown, नर्सिंग पढ़ाई पर रोक, अबतक क्या-क्या हुआ बैन?