वैश्विक पर्यटन सैक्टर में निरन्तर सुधार दर्ज किया जा रहा है और यह कोविड-19 महामारी के पूर्व की स्तर की तुलना में 98 फ़ीसदी तक उबर चुका है. यूएन पर्यटन संगठन (UNWTO) के एक अध्ययन के अनुसार, इस वर्ष के पहले 9 महीनों में 1.1 अरब पर्यटकों ने अन्तरराष्ट्रीय यात्राएँ की है और उनके द्वारा किए जाने वाले ख़र्च में भी उछाल आया है.
2024: पर्यटन सैक्टर पूर्ण बहाली की ओर अग्रसर, 1.1 अरब पर्यटकों ने की यात्राएँ
![2024: पर्यटन सैक्टर पूर्ण बहाली की ओर अग्रसर, 1.1 अरब पर्यटकों ने की यात्राएँ 1 image560x340cropped 6eJG2H](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/12/image560x340cropped-6eJG2H.jpeg)