Gurugram: कंपनी के प्रतिनिधि पर हमला करने के 3 आरोपी गिरफ्तार

south actress kasthuri shankar arrested in hyderabad 1731778071360 16 9 viHBkC

पुलिस ने एक कंपनी के प्रतिनिधि (डिलीवरी एजेंट) की पिटाई करने और उससे लूटपाट करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार रात को उस समय हुई जब पीड़ित मोहम्मदपुर झारसा गांव में सामान पहुंचाने गया था।

पुलिस ने बताया कि…

पुलिस ने बताया कि तीनों युवकों ने उसे रोककर डंडों से पीटा। वे उसका मोबाइल फोन और सामान लूटकर भाग गए। उसने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी साहिल, पुनीत और चमन को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्हें बुधवार को अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उन्हें दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। पुलिस ने बताया कि पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें – प्रियंका ने पूरी की ‘सिटाडेल 2’ की शूटिंग, बोलीं- ‘टीम की आभारी हूं’