रोहित ने बीच बजार उतार दिया ऑस्ट्रेलियाई टीम कपड़ा

rohitpc 2024 12 5768300c5fc9d80681e076868f552f88 3x2 dsloK7

एडीलेड. रोहित शर्मा अक्सर चुटकी लेने से बाज नहीं आते. एडीलेड में जब कप्तान से पूछा गया कि ऑस्ट्रेलियाई खेमें में जो लड़ाई चल रही है उसके बारे में वो क्या कहेंगे तो रोहित का जवाब सुनकर हर कोई हंसने लगा. रोहित ने कहा कि ये उनके घर का मसला है और वो किसी के घर में झांकने की आदत नहीं रखते. रोहित ने कहा कि वो इतना जानते है कि टेस्ट जीतने के लिए कोई भी कदम उठाने को तैयार है.