CDSL, BSE में 12% तक की मजबूत रैली, MOFSL समेत इन शेयरों ने भी भरी उड़ान

stocks59 D4wofQ

BSE लिमिटेड के शेयरों में भी आज करीब 12 फीसदी की रैली आई है और यह स्टॉक NSE पर 5073.80 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इंट्राडे में स्टॉक ने 5168.90 रुपये के अपने ऑल टाइम हाई को छू लिया। BSE को दिसंबर सीरीज से F&O सेगमेंट में शामिल किया गया है। पिछले एक महीने में इस स्टॉक में 10 फीसदी की तेजी देखी गई है