आशीष बहेती का कहना है कि टाटा कम्यूनिकेशंस के शेयर पर अपनी राय देते हुए कहा कि कोई भी निवेशक और ट्रेडर्स अगर किसी स्टॉक को इतने ऊपरी स्तर पर खरीदारी कर रहे है तो स्ट्रिक स्टॉपलॉस जरुर लगाए। चार्ट स्ट्रक्चर के लिहाज स्टॉक में 1750 रुपये के आसपास अच्छा बेस बना हुआ है
Tata Group Share: टाटा ग्रुप के इन कंपनियों में क्या आपको भी हो रहा है Loss, तो क्या निकल जाने में हैं भलाई, जानें क्या है एक्सपर्ट्स की राय
![Tata Group Share: टाटा ग्रुप के इन कंपनियों में क्या आपको भी हो रहा है Loss, तो क्या निकल जाने में हैं भलाई, जानें क्या है एक्सपर्ट्स की राय 1 tata QlRsqh](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/12/tata-QlRsqh.jpeg)