देश की दूसरी सबसे बड़ी गोल्ड लोन कंपनी मणप्पुरम फाइनेंस और अमेरिका की प्रमुख प्राइवेट इक्विटी फर्म बेन कैपिटल के बीच डील में कुछ देरी हो सकती है। मामले से वाकिफ सूत्रों ने बताया कि बेन उन शर्तों को लेकर सहमत नहीं है, जो मणप्पुरम के प्रमोटर्स ने ट्रांजैक्शन के लिए पेश किए हैं। माना जा रहा है कि बेन के साथ बातचीत सुस्त पड़ने के बाद कुछ और बैंकों व नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों (NBFCs) ने मणप्पुरम फाइनेंस में दिलचस्पी दिखाई है