
Fire in Shahadara: दिल्ली के शाहदरा की गीता कॉलोनी में आग लगने की खबर मिली है। आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना शाहदरा के गीता कॉलोनी इलाके में हुई है जहां रानी गार्डन की झुग्गियों में आग लग गई। इस दौरान आग की लपटों के साथ काले धुएं का गुबार आसमान की ओर उड़े देखा गया। आग लगने की सूचना मिलते ही आनन-फानन में मौके पर दमकल की 12 गाड़ियां आग बुझाने पहुंची।
आग लगने की घटना पर फायर ऑफिसर राजेंद्र अटवाल ने कहा, ‘हमें झुग्गियों में आग लगने की सूचना सुबह 2.25 बजे मिली। 12 फायर टेंडर यहां पहुंचे हैं। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग बुझने के बाद जांच के बाद ही पुष्टि कर पाएंगे…’
आग लगने से 4-5 पालतू बकरियां जलीं
फायर ऑफिसर ने आगे बताया कि ‘लोगों ने कुछ छोटे गोदाम बनाए हैं। वहीं आग में 4-5 बकरियां भी जल गई हैं।’
क्या बोले झुग्गी में रहने वाले निवासी?
झुग्गियों में रहने वाले निवासी के मुताबिक, रात करीब 2 बजे के आस-पास आग लगी है जिसमें सब कुछ जलकर खाक हो गया है। हालांकि इस दौरान किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। इस भीषण आग में कुछ पालतू बकरियां जल गई हैं। बताया जा रहा है कि आग लगने वाली जगह पर टायर और रबर का एक गोदाम था। इसके अलावा झुग्गी बस्ती के लगभग 400 घर थे। बता दें फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है।
यह भी पढ़ें: LIVE UPDATES/ PM मोदी भारत मंडपम में अष्टलक्ष्मी महोत्सव का करेंगे उद्घाटन, आज फिर दिल्ली कूच करेंगे किसान