
Fri Dec 06 2024 01:41:47 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)
महाराष्ट्र सीएम की शपथ लेने पर पीएम मोदी ने देवेंद्र फडणवीस को दी बधाई
पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस को बधाई दी। उन्होंने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर एकनाथ शिंदे और अजित पवार को भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह टीम राज्य के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने और सुशासन सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।
Fri Dec 06 2024 01:41:38 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)
आज किसानों का फिर होगा दिल्ली चलो मार्च
किसानों का आंदोलन 2.0 शंभू बॉर्डर पर जारी है। किसान 13 फरवरी से शंभू बॉर्डर पर अडे हुए हैं। इस बीच पंजाब के कुछ किसानों की ओर 6 दिसंबर को शंभू बॉर्डर से दिल्ली कूच का ऐलान किया गया है। पंजाब के किसानों को ‘दिल्ली कूच’ से रोकने के लिए सुरक्षा बल पूरी तरह से मुस्तैद है।
Fri Dec 06 2024 01:41:26 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)
पीएम मोदी आज करेंगे अष्टलक्ष्मी महोत्सव की शुरुआत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि 6 दिसंबर को राजधानी दिल्ली स्थित भारत मंडपम में पूर्वोत्तर भारत की सांस्कृतिक जीवंतता को प्रदर्शित करने वाले अष्टलक्ष्मी महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। बता दें कि पहली बार मनाया जा रहा तीन दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव छह से आठ दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा।