Experts views : बाजार पर तेजी का नजरिया कायम, “गिरावट पर खरीदारी” की रणनीति करेगी काम

market 2 2 dKvPqt

बाजार सीमित दायरे में कारोबार करता रहा और एक बड़े इवेंट वाला सत्र होने के बावजूद दिन का अंत लगभग रहा। सपाट शुरुआत के बाद, निफ्टी एक सीमित दायरे में घूमता रहा। एमपीसी की बैठक के नतीजे बाजार की उम्मीदों के मुताबिक थे। इसके चलते बाजार में कोई खास प्रतिक्रिया नहीं देखने को मिली