पाकिस्तान बाहर, भारत पहुंचा एशिया कप फाइनल में, किस टीम से होगी टक्कर ?

Untitled 2024 12 c49a5959ec1fbd8250a2fc039ba5e3db 3x2

U19 Asia Cup 2024 : अंडर 19 एशिया कप का फाइनल भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाना है. भारत ने श्रीलंका की टीम को हराया जबकि पाकिस्तान के मात देकर बांगलादेश ने फाइनल में जगह बनाई. भारतीय टीम को पिछली बार सेमीफाइनल में बांग्लादेश ने हराकर बाहर किया था और इस बार भारत इसका बदला ट्रॉफी जीतकर लेना चाहेगा.