
पूर्वी मिजोरम के चम्फाई जिले से म्यांमा के एक नागरिक को 1.24 करोड़ रुपये की नकदी के साथ गिरफ्तार किया गया है। असम राइफल्स ने शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी दी। इसने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर नगुर गांव से गिरफ्तारी की गई। आरोपी की पहचान लियानबियाकसांग (26) के रूप में हुई है।
इसने बताया कि एक अन्य अभियान में असम राइफल्स और आबकारी और मादक पदार्थ विभाग ने बृहस्पतिवार को जिले के मुआलकावी गांव में तीन व्यक्तियों के पास से 244.5 ग्राम हेरोइन और 2.28 किलोग्राम ‘याबा टैबलेट’ जब्त की। इसकी कुल कीमत 8.57 करोड़ रुपये है। इसने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर नगुर गांव से गिरफ्तारी की गई। आरोपी की पहचान लियानबियाकसांग (26) के रूप में हुई है। इसने बताया कि एक अन्य अभियान में असम राइफल्स और आबकारी और मादक पदार्थ विभाग ने बृहस्पतिवार को जिले के मुआलकावी गांव में तीन व्यक्तियों के पास से 244.5 ग्राम हेरोइन और 2.28 किलोग्राम ‘याबा टैबलेट’ जब्त की। इसकी कुल कीमत 8.57 करोड़ रुपये है।