Travis Head hits century : भारत के मैदान के सबसे बड़े दुश्मन बनकर उभरे ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड ने एक और शतकीय पारी खेल डाली है. पिंक बॉल टेस्ट की पहली पारी में मोहम्मद सिराज और ऋषभ पंत की तरफ से मिले जीवनदान के बाद उन्होंने यह कामयाबी हासिल की.
तोड़-फोड़ मचाते हुए ट्रेविस हेड ने मारी सेंचुरी, पंत और सिराज को रहेगा अफसोस
![तोड़-फोड़ मचाते हुए ट्रेविस हेड ने मारी सेंचुरी, पंत और सिराज को रहेगा अफसोस 1 Screenshot 2024 12 07 132342 2024 12 6b4617f8f43c2046dad8e767a0ff8425 3x2 hSskbw](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/12/Screenshot-2024-12-07-132342-2024-12-6b4617f8f43c2046dad8e767a0ff8425-3x2-hSskbw.jpeg)