Bihar: नीतीश की पार्टी में हलचल, केसी त्यागी ने छोड़ा JDU का प्रवक्ता पद; राजीव रंजन को मिला जिम्मा

KCTyagi 170696760817416 9 OIu6ev
5 / 100

Bihar News: बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड के भीतर हलचल दिखाई देने लगी है। जदयू के बड़े नेताओं में गिने जाने वाले केसी त्यागी ने पार्टी के प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया है। इसकी जानकारी खुद JDU की तरफ से दी गई है।

जदयू ने आधिकारिक तौर पर जानकारी है कि केसी त्यागी ने अपने इस्तीफे के लिए ‘निजी कारणों’ का हवाला दिया। केसी त्यागी की जगह जदयू ने नया राष्ट्रीय प्रवक्ता भी नियुक्त कर दिया है। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजीव रंजन प्रसाद को पार्टी राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया है, जो केसी त्यागी की जगह लेंगे।

केसी त्यागी जनता दल यूनाइटेड के राजनीतिक सलाहकार हैं और लंबे वक्त से पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद पर काबिज थे। हालांकि उन्होंने रविवार को पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दे दिया। केसी त्यागी ने 31 अगस्त को नीतीश कुमार को लिखे अपने पत्र में कहा, ‘पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन के समय मैंने संगठनात्मक जिम्मेदारियों से मुक्त करने के लिए निवेदन किया था। आपके स्नेह और विश्वास के कारण मैं अतिरिक्त आग्रह नहीं कर सका। आपने महसूस किया होगा कि मैंने पिछले कई महीनों से टीवी चैनलों पर चल रही बहसों से अपने को दूर रखा है। आपसे अनुरोध है कि अन्य कामों में शामिल रहने के कारण मैं पार्टी के प्रवक्ता पद के साथ न्याय नहीं कर पा रहा हूं। लिहाजा मुझे इस जिम्मेदारी से मुक्त करने का कष्ट करें।’