Budget 2025: MSME स्टेकहोल्डर्स ने वित्त मंत्री के साथ की प्री-बजट मीटिंग; टेक्नोलॉजी अपग्रेड, PLI स्कीम के एक्सपेंशन समेत रखीं ये मांगें

pre budget 7P02nf

Union Budget 2025: लघु उद्योग भारती के ऑल इंडिया जनरल सेक्रे​टरी ओम प्रकाश गुप्ता ने कहा कि बैठक में टेक्नोलॉजी स्पेस और कौशल विकास में गैप का मुद्दा उठाया गया। फेडरेशन ऑफ आंध्र प्रदेश स्मॉल एंड मीडियम इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रेसिडेंट ईपीपीसी राव ने कहा कि MSMEs भारत की रीढ़ हैं और उन्हें मजबूत करना सबसे महत्वपूर्ण है