India U 19 Lost Asia Cup Final: भारत की अंडर 19 टीम नौंवी बार खिताब जीतन से चूक गई. मोहम्मद अमान एंड कंपनी के सामने जीत के लिए 199 रन का लक्ष्य था लेकिन भारतीय टीम ने 139 रन ही बना सकी. बांग्लादेश ने दूसरी बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. भारत के युवा ओपनर वैभव सूर्यवंशी और निखिल म्हात्रे फाइनल में फ्लॉप रहे. भारत को 59 रन से हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया लगातार दूसरी बार खिताब के करीब पहुंचकर चूक गई.
गेंदबाजों की मेहनत फिरा पानी… लगातार दूसरी बार खिताब चूकी ‘यंगिस्तान’
![गेंदबाजों की मेहनत फिरा पानी... लगातार दूसरी बार खिताब चूकी 'यंगिस्तान' 1 india u 19 2024 12 e4203bfd2aefee67dd3cbeb612460710 3x2 T7eQuc](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/12/india-u-19-2024-12-e4203bfd2aefee67dd3cbeb612460710-3x2-T7eQuc.jpeg)