
Mon Dec 09 2024 02:35:41 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)
LIC की बीमा सखी योजना की शुरुआत करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को हरियाणा दौरे रहेंगे। पीएम पानीपत में LIC की बीमा सखी योजना की शुरुआत करेंगे। अक्टूबर में भाजपा सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री मोदी का यह दूसरा हरियाणा दौरा होगा। मोदी महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर की आधारशिला भी रखेंगे।
Mon Dec 09 2024 02:33:47 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)
पूर्व सीएम एमडीआर रामचंद्रन का आज होगा अंतिम संस्कार
पुडुचेरी के सीएम एन रंगासामी ने बताया कि पुडुचेरी के पूर्व सीएम एमडीआर रामचंद्रन के निधन पर पुडुचेरी सरकार 3 दिन का शोक मनाएगी। उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।
Mon Dec 09 2024 02:29:12 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)
जयपुर में ‘राइजिंग राजस्थान’ का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी सोमवार को राजस्थान के जयपुर में ‘राइजिंग राजस्थान’ सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। यह सम्मेलन जयपुर में 9 से 11 दिसंबर तक चलेग। इसका मकसद राजस्थान में निवेश को बढ़ावा देना है। इसमें कई देशों के प्रतिनिधि और अंतरराष्ट्रीय संगठन हिस्सा लेंगे।