कैंपस में बम है, ब्लास्‍ट रोकना है तो 30 हजार डॉलर…दिल्ली में 40 स्‍कूलों को मिली धमकी से अफरातफरी

bomb threat email delhi 40 schools dps rk puram gd goenka demand 30k dollar 1733715715729 16 9 ZHExM2 scaled

Bomb alert in Delhi schools: दिल्ली के दो बड़े स्‍कूलों DPS आरके पुरम और जीडी गोयंका सहित कुल 40 स्‍कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी ईमेल के जरिए भेजा गया है। सुबह करीब 7 बजे दिल्ली फायर डिपार्टमेंट को इस घटना की जानकारी दी गई। स्‍कूल मैनेजमेंट ने तुरंत कार्यवाई करते हुए बच्चों को वापस घर भेज दिया और फायर बिग्रेड-पुलिस को सूचना दी।

जानकारी मिलने के बाद पुलिस और फायर डिपार्टमेंट की टीम स्कूल पहुंची और यहां परिसरों की तलाशी ली। हालांकि किसी विस्फोटक के मिलने की पुष्टि नहीं हुई है। जांच जारी है, और ईमेल भेजने वाले की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। इस घटना के बाद स्कूलों में सतर्कता बढ़ा दी गई है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली के 40 से अधिक स्कूलों को 8 दिसंबर की रात करीब 11:38 बजे धमकी भरा ईमेल मिला, जिसमें दावा किया गया कि उनके कैंपस में बम लगाए गए हैं। मेल में कहा गया कि अगर बम फटे तो भारी नुकसान होगा। मेल भेजने वाले ने ब्लास्ट रोकने के एवज में 30 हजार डॉलर की मांग की।

ffdgfgfgfgghfgh1 1733715618580
fddffgghhj2 1733715628902

एक महीने पहले इसी तरह की धमकियों से मची थी सनसनी

यह घटना एक महीने से अधिक समय बाद हुई है। तब देश भर के कई सीआरपीएफ स्कूलों, जिनमें दिल्ली के दो और हैदराबाद का एक स्कूल शामिल है,को ई-मेल के माध्यम से बम धमकियां मिली थीं। दिल्ली पुलिस ने बताया था कि 21 अक्टूबर की रात तमिलनाडु के एक सीआरपीएफ स्कूल को पहली बार धमकी मिली थी,जिसके बाद देश भर के सभी संबद्ध स्कूलों को अलर्ट जारी किया गया था। हालांकि, धमकी झूठी साबित हुई।

स्‍कूल के बाहर हुआ था धमाका

20 अक्टूबर को दिल्ली के रोहिणी क्षेत्र में एक सीआरपीएफ स्कूल की दीवार में एक तेज विस्फोट हुआ था, जिससे आसपास की दुकानें और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और इमारत की दीवार में भी एक छेद हो गया था, हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं थी। एक खालिस्तानी समर्थक समूह ने टेलीग्राम पर विस्फोट की जिम्मेदारी ली थी।

इसे भी पढ़ें- मेरठ में ‘धर्मभ्रष्ट’ वाली डिश, ज्‍योतिष फैमिली ने मंगाया वेज, सुल्‍तान ने परोसा रोस्‍टेड चिकन; बवाल