रोहित-विराट क्यों हैं टेस्ट क्रिकेट में 50 गेंद खेलने को मोहताज

विराट ने एडीलेड में पहली पारी में 8 गेंद और दूसरी पारी में 21 गेंद खेली. रोहित ने पहली पारी में 23 और दूसरी पारी में 15 गेंद खेला. राहुल ने पहली पारी में 64 और दूसरी पारी में 10 गेंदों का सामना किया . यानि टीम के तीन टॉप बल्लेबाजों में सिर्फ़ राहुल एक पारी में 50 से ज़्यादा गेंद खेल पाए. पर्थ की पहली पारी में विराट 12 गेंद खेल पाए थे . टॉप ऑर्डर के अनुभवी बल्लेबाजों का ऐसे स्ट्रगल करना किसी बुरे सपने की तरह है जिसे जिससे जितना निकल जाए उतना अच्छा है.