Delhi: रोहिणी में दो छात्र ‘पीजी’ आवास की चौथी मंजिल से गिरे, मौत

murder representative image 1730485574432 16 9 6iUkua

दिल्ली के रोहिणी में सोमवार को दो छात्रों की अपने ‘पेइंग गेस्ट (पीजी)’ आवास की चौथी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस ने पहले कहा था कि छात्रों ने चौथी मंजिल से छलांग लगाई थी।

अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान राजस्थान के भरतपुर निवासी ईशान और दिल्ली के पालम कालोनी निवासी हर्ष के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि वे दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीटीयू) और भगवान परशुराम प्रौद्योगिकी संस्थान (बीपीआईटी) से बीबीए की पढ़ाई कर रहे थे।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘केएनके मार्ग पुलिस थाने में रात 1 बजकर 10 मिनट पर एक पीसीआर कॉल आई जिसमें बताया गया कि दो लड़के एक इमारत की छत से गिर गए हैं। पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पहुंची। शुरुआती जांच में पता चला कि पीजी आवास की चौथी मंजिल पर एक कमरे में मौजूद दो छात्र खिड़की से गिर गए थे।’’ अधिकारी ने बताया कि आगे की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें: जेवर एयरपोर्ट पर ट्रॉयल रन शुरू, IndiGo विमान की पहली लैंडिंग सफल; VIDEO