Gainers & Losers: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले रुझान के बीच आज घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी दिन भर साइडवेज ही रहे और दिन के आखिरी में करीब एक-चौथाई फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। रिकॉर्ड हाई से अभी ये करीब 6 फीसदी नीचे हैं। पिछले महीने 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 तक पहुंचा था
Gainers & Losers: इंट्रा-डे में इन शेयरों से बरसा ताबड़तोड़ पैसा, सुस्त मार्केट में भी हुई बंपर कमाई
![Gainers & Losers: इंट्रा-डे में इन शेयरों से बरसा ताबड़तोड़ पैसा, सुस्त मार्केट में भी हुई बंपर कमाई 1 stock bull bear 1 ycbHSQ](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/12/stock-bull-bear-1-ycbHSQ.jpeg)