प्रधानमंत्री मोदी लोकसभा में संविधान पर दो-दिवसीय चर्चा का जवाब देंगे

pm modi in ashtalakshmi mahotsav 1733489446725 16 9 uvOGES

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को लोकसभा में संविधान पर दो-दिवसीय चर्चा का जवाब दे सकते हैं। संसद के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संविधान पर चर्चा शुरू कर सकते हैं।

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्षी दलों ने संविधान सभा द्वारा संविधान को अपनाने की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर संसद के दोनों सदनों में चर्चा की मांग की थी। सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच इस पर सहमति बनने के बाद संसद का गतिरोध टूटा था।

सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को राज्यसभा में चर्चा की शुरुआत कर सकते हैं और मोदी मंगलवार को इसका जवाब देंगे। लोकसभा में 13-14 दिसंबर और राज्यसभा में 16-17 दिसंबर को संविधान पर चर्चा के लिए भाजपा-नीत राजग सरकार ने सहमति जताई है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली शिक्षा मॉडल, शराब घोटाला और जेल…मनीष सिसोदिया ने 2 बार जीत के बाद पटपड़गंज सीट क्यों छोड़ी?