Action Against Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा को लेकर आरोपियों की धर पकड़ तेज हो गई है। सीएम योगी के आदेश पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने सोमवार, 9 दिसंबर को सपा सांसद के मोहल्ले में ताबड़तोड़ दबिश दी और लगभग 3 घंटे तक तलाशी अभियान चलाया।
दरअसल, 24 नवंबर को मुस्लिम बहुल शहर संभल में स्थित जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान उपद्रवियों ने उपद्रव मचाया। सर्वे के विरोध में आगजनी, तोड़फोड़ और पथराव किया गया। दावा है कि इस हिंसा में 5 लोगों की मौत गई। इसके अलावा हिंसा के दौरान कई लोग घायल हुए। इतना ही नहीं, हिंसा के दौरान 29 पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए।
सपा सांसद के मोहल्ले में पुलिस की दबिश
इसी क्रम में पुलिस एक्टिव मोड में आ गई है। संभल हिंसा में शामिल संदिग्धों और आरोपियों पर पुलिस की कार्रवाई हो रही है। पुलिस की दी गई जानकारी के अनुसार, पुलिस ने सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के मोहल्ले दीपा सराय और तिमरदास सराय के आसपास के इलाकों में तकरीबन 13 घरों में दबिश दी। इसके अलावा समाजवादी पार्टी के सांसद के मोहल्ले में करीब 3 घंटे तक तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने भारी तादाद में स्मैक, तमंचे और कारतूस बरामद किए।
हिरासत में लिए गए कई लोग
पुलिस ने दबिश के दौरान कई लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस उनके खिलाफ लगातार दबिश दे रही है जिसके नाम हिंसा के बाद पुलिस की जांच में सामने आए हैं। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई, एएसपी श्रीशचंद्र और सीओ अनुज चौधरी ने दो थानों के अलावा RAF-RRF के साथ संयुक्त तलाशी अभियान चलाया और अलग-अलग जगहों पर दबिश दी।
स्मैक, तमंचा और कारतूस बरामद
संभल के एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने जानकारी देते हुए बताया कि, ‘आज मुखबिर की सूचना पर दीपासराय और तिमरदास सराय के आसपास के इलाकों में 13 जगहों पर छापेमारी की गई, जिसमें से 3 जगहों पर पुलिस को सफलता मिली। इसमें मुल्ला अरशद नामक व्यक्ति के घर से 93 पुड़िया स्मैक मिली। ताजौर नामक व्यक्ति के घर से 315 बोर का तमंचा मिला और दूसरे व्यक्ति महवर के घर से 315 बोर का तमंचा और दो जिंदा कारतूस मिले। इसके अलावा करीब 32 वाहनों के चालान किए गए हैं, कुछ वाहन सीज किए गए हैं। पुलिस की ओर से यह सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा। 24 नवंबर की हिंसा के मद्देनजर कुल 39 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और लोगों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जा रही है… यह चेकिंग लगातार जारी रहेगी।’
सीएम योगी ने दिए थे सख्त कार्रवाई के निर्देश
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को सख्त निर्देश देते हुए कहा था कि संभल हिंसा का कोई भी उपद्रवी बचना नहीं चाहिए। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। हिंसा में हुए नुकसान की भरपाई भी उन्हीं से किए जाने का निर्देश दिया।
यह भी पढ़े: Delhi: चुनावों से पहले मनोज तिवारी का बड़ा दावा, सिसोदिया पर तंज कर बताया AAP को मिलेगी कितनी सीटें