मार्केट में उतारचढ़ाव का SIP पर नहीं पड़ा असर, जानिए नवंबर में SIP से कितना हुआ निवेश
December 10, 2024
नवंबर में SIP का कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट 13.54 लाख करोड़ रुपये रहा। सिप अकाउंट की संख्या 10.22 करोड़ पहुंच गई, जो ऑल-टाइम हाई है। सितंबर में यह 10.12 करोड़ थी। इससे यह पता चलता है कि लंबी अवधि के निवेश के लिहाज से SIP अब भी निवेशकों की पहली पसंद बना हुआ है