Technical View: जब तक निफ्टी 24,500 के ऊपर टिका है तब तक रहेगा तेजी का रुझान, बैंक निफ्टी में 53,300 का लेवल अहम

bullbear c0cNYq

Nifty पर राय देते हुए एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी ने कहा कि निफ्टी की निकट अवधि की तेजी की स्थिति बरकरार रह सकती है। मौजूदा कंसोलिडेशन या मामूली गिरावट जल्द ही पूरी होने की संभावना है। बाजार में निचले स्तर से लगातार उछाल दिख सकता है। इसमें अगला ओवरहेड रेजिस्टेंस 24,850-24,900 के स्तर के आसपास है। जबकि तत्काल सपोर्ट 24,500 पर है