संयुक्त राष्ट्र ने अपने केन्द्रीय आपातकालीन कार्रवाई (सहायता) कोष (CERF) के लिए धनराशि जुटाने की ख़ातिर, एक उच्च स्तरीय प्रतिज्ञा सम्मेलन आयोजित किया. इसमें 44 दानदाताओं ने 34 करोड़ 90 लाख डॉलर की रक़म का दान देने के संकल्प व्यक्त किए हैं.
(खबरें अब आसान भाषा में)