Manipur Drone Attack: मणिपुर में ड्रोन बम धमाका से इलाके में हड़कंप मच गया है। ड्रोन से किए गए इस धमाके में अबतक दो लोग घायल हुए हैं। मणिपुर के सेनजाम चिरांग में सोमवार को एक और ड्रोन बम हमले। इससे पहले रविवार को मणिपुर के इंफाल पश्चिम जिले में कुकी उग्रवादियों ने हथियारबंद ड्रोन का इस्तेमाल कर हमला किया। पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार संदिग्ध उग्रवादियों द्वारा किए गए बंदूक और बम हमले में दो लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए।
अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि नौ घायलों में से पांच को गोली लगी है, जबकि अन्य को बम विस्फोटों के छर्रे लगे हैं। खुफिया सूत्रों से निली जानकारी के अनुसार, यह हमला स्नाइपर्स और ड्रोन द्वारा गिराए गए बमों का इस्तेमाल करके किया गया था। खबरों की मानें तो सोमवार की सुबह चश्मदीदों ने भी हमले की पुष्टि की है। सूत्रों ने कहा कि जातीय हिंसा से पहले से ही प्रभावित राज्य में नागरिकों के इलाके पर बम गिराने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल एक महत्वपूर्ण और खतरनाक कदम है।
हमले से गांव में मचा हड़कंप
पुलिस ने बताया कि गांव पर अचानक हुए हमले से व्यापक दहशत फैल गई, जिससे महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों सहित कई निवासियों को सुरक्षित क्षेत्रों में भागना पड़ा।
सूत्रों ने बताया कि पहले यह संदेह था कि ड्रोन का इस्तेमाल निगरानी के लिए किया गया था, जबकि कच्चे तोपखाने “पंपी गन” ने गोले दागे जो ड्रोन के उड़ान भरने के स्थान के ठीक पास गिरे, जिससे यह आभास हुआ कि ड्रोन ने बम गिराए हैं।