शेयर बाजार में 11 दिसंबर को कई स्टॉक 15 पर्सेंट तक उछल गए। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी में इस दौरान ब्लूचिप शेयरों में भी तेजी देखने को मिली। जिन शेयरों में 15 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी रही, उनमें ओलंपिक कार्ड्स (20%), एसेन्सिव एडुकेयर (20%), लैंडमार्क प्रॉप (20%), सुजाला ट्रेडिंग (19.99%), सॉफ्टेक इंजीनियर्स (19.99%), महालक्ष्मी रब (19.99%), एसएबी इंडस्ट्रीज (19.98%), तिरुपपति सर्जन (19.98%) और जेटकिंग इंफो (19.98%) शामिल हैं