J&K: पुंछ में सेना ने एक और साजिश की नाकाम, LoC के पास पकड़ा गया पाकिस्तानी घुसपैठिया

pakistani intruder caught near line of control in poonch 1733975349164 16 9 77P6bK

जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में सेना ने नियंत्रण रेखा के पास से एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को पकड़ा है। सुरक्षा अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि सीमा के उस पार से मोहम्मद सादिक (18) कथित तौर पर भारतीय क्षेत्र में घुसने का प्रयास कर रहा था।

सतर्क जवानों ने उसे बुधवार देर शाम सीमा पर तारबंदी के पास नूरकोट गांव में रोक लिया। उन्होंने बताया कि व्यक्ति के पास कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली है और वह भारत में किस मकसद से प्रवेश कर रहा था यह पता लगाने के लिए उससे पूछताछ की जा रही है।

अधिकारियों के अनुसार, प्रारंभिक जांच से लगता है कि वह अनजाने में नियंत्रण रेखा पार कर गया है।

यह भी पढ़ें:CM के काफिले में घुसी टैक्सी, रोकने की कोशिश की तो ASI को कुचला; मौत