Today’s Weather: इन राज्यों में हो सकती है ताबड़तोड़ बारिश, जानें दिल्ली-NCR के हाल

telangana hit by heavy rains chief minister urges immediate action as flooding disrupts villages 1725126195193 16 9 mPSZlo

Today’s Weather in Hindi: मानसून अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। अगर उत्तर प्रदेश और दिल्ली एनसीआर की बात करें तो कुछ जगहों पर आसमान साफ है तो कहीं जगहों पर गहरे बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों में तेज वर्षा होने की संभावना है। कुछ राज्य जैसे- गुजरात, उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, असम के कई क्षेत्रों में भारी वर्षा का अनुमान लगाया जा रहा है। 

वहीं आईएमडी के अनुसार, कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप आदि जगहों पर भी तेज बारिश होने की संभावना है। ऐसे में ये जाना जरूरी है कि किन राज्यों में तेज बारिश होने की संभावना है। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आज का मौसम राज्यों में कैसा रह सकता है। पढ़ते हैं आगे… 

राज्यों में मौसम का हाल

आंध्र प्रदेश और यमन की बात करें तो 3 से 5 सितंबर तक यहां पर भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने 3 से 5 सितंबर तक आंध्र प्रदेश के अलावा यमन में को सावधान कर दिया है। इससे अलग तेलंगाना और केरल में भी 3 से 4 सितंबर तक भारी बारिश हो सकती है। अंडमान, निकोबार, हिमालय पश्चिम बंगाल में मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है। बिहार, झारखंड, ओडिशा में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। अगर जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और राजस्थान की बात करें तो इन राज्य में भी मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले एक हफ्ते में पूर्वी राजस्थान में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं 3 सितंबर को हिमाचल प्रदेश, 3 से 4 सितंबर को उत्तराखंड व पश्चिम उत्तर प्रदेश में, 4 से 5 सितंबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी राजस्थान में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।

ये भी पढ़ें – Aaj ka Rashifal: आज ये लोग न करें इंवेस्ट, हो सकता है बड़ा नुकसान