रुपया इस साल 1.40% कमजोर हुआ, डॉलर के मुकाबले 85 के लेवल पर पहुंच सकती है भारतीय मुद्रा

Digital Rupee oiu2Ry

डॉलर के मुकाबले रुपये में इस साल अब तक 1.40 पर्सेंट की कमजोरी रही है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले हफ्ते में डॉलर की तुलना में रुपया 85 के स्तर पर पहुंच सकता है। रुपये को कमजोर करने में कई फैक्टर्स की भूमिका रही है, मसलन शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों का आउटफ्लो, मजबूत डॉलर इंडेक्स, कमजोर ग्रोथ डेटा आदि