रिटेल सेक्टर की कंपनी विशाल मेगा मार्ट (VMM) की जल्द ही शेयर बाजार में एंट्री होने वाली है। इसके साथ ही, इसकी तुलना इस सेगमेंट की एक और कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स से की जा रही है। दोनों डायवर्सिफाइड रिटेल खिलाड़ियों का बिजनेस मॉडल एक जैसा है- दोनों कंपनियां भारी डिस्काउंट पर ग्रोसरी बेचती हैं। हालांकि, 35,200 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली कंपनी का मुकाबला 2.2 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली कंपनी से किस तरह होगा?
विशाल मेगा मार्ट Vs डीमार्ट, कौन बेहतर?
![विशाल मेगा मार्ट Vs डीमार्ट, कौन बेहतर? 1 1212 VISHAL MEGAMART THUMB 378x213 RlT6Nc](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/12/1212-VISHAL-MEGAMART-THUMB-378x213-RlT6Nc.jpeg)