
ब्रिसबेन. गाबा के मैदान पर मैच से पहले के प्रैक्टिस सेशन में ऋषभ पंत पूरी तरह से छाए रहें. नेट्स पर जब दोबारा पंत बल्लेबाजी करने उतरे तो सभी गेंदबाजों के खिलाफ धुआंधार बल्लेबाजी.पंत ने ऑस्ट्रेलिया के लोकल गेंदबाजों की भी जमकर पिटाई की जिससे मैदा न पर थोड़ी देर के लिए सिर्फ उनके बैट से निकले शॉट्स की गूंज सबको सुनाई देती रही. पंत ने आज नेट्स पर लगभग 1 घंटे बल्लेबाजी की.