MP : नौकरी से निकलवाने की धमकी देकर घूस लेता माध्यमिक शिक्षक पकड़ा गया

WhatsApp Image 2023 10 22 169797724032916 9 jgCsbr

मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले में लोकायुक्त पुलिस ने एक अतिथि शिक्षक से 5,000 रुपये की कथित घूस लेते वक्त एक माध्यमिक शिक्षक को शुक्रवार को रंगे हाथों पकड़ लिया। लोकायुक्त पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) अनिरुद्ध वाधिया ने बताया कि जन शिक्षा केंद्र में पदस्थ माध्यमिक शिक्षक मनीष भावसार (45) को रंगे हाथों पकड़ा गया, जब वह एक प्राथमिक विद्यालय के अतिथि शिक्षक खीमा अजनार (43) से सरकारी दफ्तर में 5,000 रुपये की कथित रिश्वत ले रहा था।

उन्होंने अजनार की शिकायत के हवाले से बताया कि भावसार ने 26 नवंबर को इस प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया था। वाधिया ने बताया, ‘‘निरीक्षण के दौरान विद्यालय में छात्र-छात्राओं की कम हाजिरी पाई गई थी। इस पर माध्यमिक शिक्षक भावसार ने अतिथि शिक्षक अजनार को धमकी देते हुए उससे 10,000 रुपये की सालाना रिश्वत मांगी थी कि यह रकम नहीं दिए जाने पर वह उसे नौकरी से निकलवा देगा।’’

डीएसपी ने बताया कि माध्यमिक शिक्षक के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है और कथित रिश्वतखोरी के मामले की जांच जारी है।