Raj Kapoor 100th Anniversary: PM मोदी ने राज कपूर की 100वीं जयंती पर उन्हें दी श्रद्धांजलि

pm modi tribute to raj kapoor on 100th birth anniversary 1734157683152 16 9 GwDfY0

Raj Kapoor 100th Anniversary: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रसिद्ध अभिनेता-फिल्म निर्माता राज कपूर को उनकी 100वीं जयंती पर शनिवार को श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें ‘‘सदाबहार शोमैन’’ बताया।

प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘आज हम महान, दूरदर्शी फिल्मकार, अभिनेता और सदाबहार शोमैन राज कपूर की 100वीं जयंती मना रहे हैं! पीढ़ियों तक फैली उनकी प्रतिभा ने भारतीय और वैश्विक सिनेमा पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है।’’

प्रधानमंत्री ने हाल ही में कपूर परिवार के सदस्यों से मुलाकात की थी। आज ही के दिन 1924 में अविभाजित भारत में जन्में कपूर दिग्गज अभिनेता पृथ्वीराज कपूर के पुत्र थे । राज कपूर न केवल एक सफल अभिनेता थे बल्कि हिंदी फिल्म सिनेमा के महानतम फिल्मकारों में से एक थे।

यह भी पढ़ें: गपशप, फोटोज और… कपूर खानदान ने PM मोदी से दिल खोलकर की बात, स्पेशल मोमेंट्स एक ही फ्रेम में कैद