Dadar Temple: दादर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 12 के पास अनधिकृत श्री हनुमान मंदिर को हटाने के सेंट्रल रेलवे के प्रस्ताव पर रोक लगा दी गई है। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) कार्यालय के पीछे पूर्वी दिशा में स्थित हनुमान मंदिर को अतिक्रमण हटाने के अभियान के तहत हटाने के लिए चिन्हित किया गया था
Dadar Mandir: फिलहाल नहीं गिराया जाएगा दादर का हनुमान मंदिर, रेलवे की नोटिस पर रोक, जानें- क्या है पूरा मामला
![Dadar Mandir: फिलहाल नहीं गिराया जाएगा दादर का हनुमान मंदिर, रेलवे की नोटिस पर रोक, जानें- क्या है पूरा मामला 1 DadarHanumanMandir WWJt8Y](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/12/DadarHanumanMandir-WWJt8Y.jpeg)