ब्रिसबेन.गाबा टेस्ट दूसरे दिन लंच तक बुमराह की गेंदबाजी सबके लिए चर्चा का विषय रही. पहले सेशन में ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 104 रन बनाए। बुमराह ने पहले उस्मान ख्वाजा को सेटअप करके आउट किया फिर मैक्स्वीनी को भी आउट करके पवेलिएन की राह दिखाई . पहले सेशन में टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह ने 2 और नितीश रेड्डी ने 1 विकेट लिए.
ब्रिसबेन टेस्ट में के दूसरे दिन बुमराह की बंपर लॉटरी
![ब्रिसबेन टेस्ट में के दूसरे दिन बुमराह की बंपर लॉटरी 1 bumrahday 2024 12 abfab6f1b2641409fea27eeaafbed81b 3x2 J3t1UW](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/12/bumrahday-2024-12-abfab6f1b2641409fea27eeaafbed81b-3x2-J3t1UW.jpeg)