Viral video: चीन के शंघाई में हर हफ्ते ‘शंघाई मैरिज मार्केट’ लगती है, जहां माता-पिता अपने अविवाहित बच्चों के लिए जीवनसाथी खोजते हैं। बायोडेटा दीवारों और जमीन पर चिपके होते हैं, जिनमें उम्र, आय और रुचियों की जानकारी दी होती है। यह परंपरा रिश्तों को जोड़ने का अनोखा जरिया है लेकिन सामाजिक दबाव भी उजागर करती है