
सुनील गावस्कर ने सिराज का सपोर्ट करते हुए कहा है कि भारतीय पेसर की आलोचना करने वाला ऑस्ट्रेलिया पहले अपने गिरेबां में झांक ले. सिराज और ट्रेविस हेड के बीच दूसरे टेस्ट मैच में नोकझोंक हो गई थी, जिसको लेकर ऑस्ट्रेलिया में खूब हो हल्ला हुआ. इस घटना के बाद से ऑस्ट्रेलिया में सिराज की खूब हूटिंग हो रही है. स्टेडियम में दर्शक उन्हें खूब भला बुरा कह रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के कुछ पूर्व खिलाड़ी भी सिराज को निशाना बना रहे हैं.