इस हफ्ते फिर से IPO की बहार, मेनबोर्ड के 6 और SME सेगमेंट के 3 इश्यू होंगे लॉन्च

ipo20 IEgduR

प्राइमरी मार्केट में लगातार दूसरे हफ्ते हलचल तेज रहेगी। 16 दिसंबर से शुरू हो रहे हफ्ते में मेनबोर्ड सेगमेंट के 6 IPO आएंगे, जबकि SME सेक्शन के 3 पब्लिक इश्यू की एंट्री होगी। मेनबोर्ड के IPO की लिस्ट में जिन कंपनियों के नाम शामिल हैं, उनमें DAM कैपिटल एडवाइजर्स कॉनकोर्ड, एनवायरो सिस्टम्स, ट्रांसरेल लाइटिंग, सनातन टेक्सटाइल्स, वेंटिव हॉस्पिटैलिटी और ममता मशीनरी शामिल हैं