Brokerage Radar: इन 5 शेयरों में कमाई का मौका! TCS समेत इन 3 स्टॉक में हो सकता है घाटा, जानें टारगेट प्राइस

buzzingstocks6 hu9bBH

Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर आज 8 कंपनियों के शेयर हैं। इनमें PI इंडस्ट्रीज, मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज, अरबिंदो फार्मा, गोदरेज कंज्यूमर, पर्सिस्टेंट सिस्टम्स, TCS, टेक महिंद्रा और एलटीआई माइंडट्री शामिल हैं। ब्रोकरेज ने इनमें से 5 शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है। वहीं इन 3 शेयरों के भाव में उसने आगे गिरावट का अनुमान जताया है। आइए जानते हैं कि इन शेयरों को लेकर ब्रोकरेज की क्या राय है