Realty stocks में 5% तक की शानदार रैली, मजबूत हाउसिंग डिमांड की उम्मीदों के बीच हो रही है खरीदारी

real estate2 OroEFc

हाल ही में कई ब्रोकरेज ने Realty stocks पर पॉजिटिव व्यू शेयर किए हैं, जिससे निवेशकों का सेंटीमेंट बेहतर हुआ है। ब्रोकरेज फर्म यूबीएस को उम्मीद है कि यह सेक्टर अपनी ग्रोथ मोमेंटम को बनाए रखेगा, जिसे रिकॉर्ड-हाई अफोर्डेबिलिटी, फेवरेबल रेगुलेटरी रिफॉर्म, डेवलपर कंसोलिडेशन में वृद्धि और स्थिर ब्याज दरों से सपोर्ट मिल रहा है