ग़ाज़ा: अब तक 45 हज़ार से अधिक फ़लस्तीनियों की गई जान, भरपेट भोजन की भी क़िल्लत

image560x340cropped ylhWVP

ग़ाज़ा पट्टी में स्थानीय प्रशासन के अनुसार, पिछले 14 महीनों से जारी हिंसक टकराव के दौरान अब तक 45 हज़ार से अधिक फ़लस्तीनियों की जान जा चुकी है. संयुक्त राष्ट्र मानवीय सहायताकर्मियों ने युद्ध से बदहाल ग़ाज़ा के कई इलाक़ों में फिर से हुए हवाई हमलों की निन्दा की है, जिनमें यूएन द्वारा संचालित एक स्कूल भी है, जिसे आश्रय स्थल में तब्दील किया गया था.