निफ्टी एक ही सत्र में सभी शॉर्ट और मीडियम टर्म के मूविंग एवरेज से नीचे गिर गया। अब 24,200 (पिछले शुक्रवार का निचला स्तर) और 24,000 (दिसंबर का निचला स्तर) सपोर्ट जोन के रूप में दिख सकता है। दूसरी तरफ एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी के अनुसार निफ्टी 24,200-24,000 के स्तर से ऊपर रहने में कामयाब रहा तो बाजार में बड़ी तेजी आने की संभावना है