Vijay Hazare Trophy LIVE Stream: सैयद मुश्ताक अली ट्रर्नामेंट खत्म होने के बाद देश के घरेलू विजय हजारे ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है. 21 दिसंबर से 18 जनवरी तक इस टूर्नामेंट का आयोजन 20 वेन्यू पर होगा. पहले दिन शनिवार को 18 मैच खेले जाएंगे. मुकाबले सुबह 9 बजे से शुरू होंगे. इस टूर्नामेंट में 38 टीमें हिस्सा ले रही हैं.फाइनल सहित कुल 135 मैच खेले जाएंगे.
विजय हजारे ट्रॉफी के पहले दिन कितने मैच खेले जाएंगे… कब-कहां देखें लाइव
![विजय हजारे ट्रॉफी के पहले दिन कितने मैच खेले जाएंगे... कब-कहां देखें लाइव 1 vijay hazare trophy live stream telecast 2024 12 658c05a910f0158a67dd4cb46f4a38d7 3x2 KyQBuN](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/12/vijay-hazare-trophy-live-stream-telecast-2024-12-658c05a910f0158a67dd4cb46f4a38d7-3x2-KyQBuN.jpeg)