India vs Australia 4th Test: चौथे टेस्ट से पहले अचानक हुआ नई टीम का ऐलान हो गया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। तीसरा मैच गाबा में ड्रॉ रहा था, जिसके बाद अब चौथा मैच मेलबर्न और पांचवां सिडनी में खेला जाएगा। इन दोनों मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान हो चुका है। दोनों मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम में तीन बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। वहीं एक खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिलने वाला है।
IND vs AUS चौथे टेस्ट से पहले अचानक हुआ नई टीम का ऐलान ! दिग्गज गेंदबाज बाहर
![IND vs AUS चौथे टेस्ट से पहले अचानक हुआ नई टीम का ऐलान ! दिग्गज गेंदबाज बाहर 1 australia test 1734699186603 16 9 d81oCh](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/12/australia-test-1734699186603-16_9-d81oCh.jpeg)