कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने अल्ट्राटेक सीमेंट द्वारा इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड (ICL) को मंजूरी दे दी है। अल्ट्राटेक सीमेंट ने इस साल जुलाई में इंडिया सीमेंट्स में 32.37 पर्सेंट हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया था। यह डील 3,954 करोड़ रुपये में हुई थी। इसके तहत प्रमोटर्स और उनके सहयोगियों द्वारा हिस्सेदारी की बिक्री की जानी है। इस अधिग्रहण के जरिये अल्ट्राटेक सीमेंट का मकसद बेहद कॉम्पिटिटिव और तेजी से बढ़ रहे साउथ इंडियन सीमेंट मार्केट, खास तौर पर तमिलनाडु में अपनी पहुंच मजबूत करना है।
CCI ने अल्ट्राटेक सीमेंट को इंडिया सीमेंट्स के अधिग्रहण के लिए दी हरी झंडी
![CCI ने अल्ट्राटेक सीमेंट को इंडिया सीमेंट्स के अधिग्रहण के लिए दी हरी झंडी 1 ultratech cement rPB3Y2](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/12/ultratech-cement-rPB3Y2.jpeg)