
इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस कंपनी यूनिमेक एरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग ने 20 दिसंबर को अपने एंकर बुक के जरिये 149.5 करोड़ रुपये जुटाए। कंपनी का इरादा IPO के जरिये 500 करोड़ रुपये जुटाने का है। यूनिमेक एरोस्पेस का IPO 23 दिसंबर को खुलेगा और 26 दिसंबर को बंद हो जाएगा। इस IPO में 250 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिये 250 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे। ऑफर के लिए प्राइस बैंड 745-785 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है